ऑक्सीजन सिलिंडर लदा वाहन स्कूली वैन पर पलटा, चार छात्र घायल

ख़बर को शेयर करे

मऊ | यूपी के मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में सोमवार सुबह ऑक्सीजन सिलिंडर लदा वाहन अनियंत्रित होकर स्कूली वैन पर पलट गया। वैन में 12 छात्र सवार थे। इसमें चार छात्र से घायल हो गए। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। संयोग रहा कि वाहनों की गति कम थी और एक भी ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं फटा। अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मौके पर जुटे लोगों ने वैन चालक सहित बच्चों को बाहर निकाला। आननफानन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और वैन को कब्जे में लेकर आवागमन बहाल कराया।

नगर क्षेत्र के ताजोपुर स्थित फातिमा स्कूल के लिए बच्चों को लेकर प्राइवेट वैन जा रही थी। वैन में 12 बच्चे सवार थे। पीछे से आ रहा मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलिंडर लदा वाहन आ रहा था। बकवल मोड़ के पास वाहन के सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर लदा वाहन अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पर पलट गया।

वाहन पर लदा ऑक्सीजन सिलिंडर स्कूली वैन और सड़क पर गिरा। मौके पर अफतातफरी। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। वैन चालक और उसमें सवार बच्चों को वाहन निकाला। हादसे में कक्षा छह की छात्रा इसरा प्रवीन, कक्षा 9 के छात्र आनंद सिंह, कक्षा तीन का छात्र राघवेंद्र सिंह और कक्षा एक का छात्र मोहम्मद फरहान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी बच्चे बाल-बाल बच गए। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।
अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल बच्चों से जानकारी ली। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। वो आननफानन अस्पताल पहुंचे। बच्चों को सलामत देख राहत की सांस ली।

इसे भी पढ़े   sonbhadra news -यातायात रैली निकाल किया गया जागरूक

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *