Bhu में एडमिशन का इंतजार हुआ ख़त्म,शुरू हुआ एडमिशन की प्रकिया

Bhu में एडमिशन का इंतजार हुआ ख़त्म,शुरू हुआ एडमिशन की प्रकिया
ख़बर को शेयर करे

लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार बीएचयू में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आखिरकार पहली मेरिट लिस्‍ट विवि प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। इस मेरिट लिस्‍ट में हालांकि सिर्फ स्‍नातक के छात्रों को ही शामिल किया गया है। ऐसे में प्रवेश की प्रक्रिया अब बीएचयू में गति पकड़ने लगी है। हालांकि, छात्रों का मानना है कि बीएचयू में सत्र शुरू होने में करीब दो महीने विलंब हो चुका है। ऐसे में पढ़ाई पूरी करने में छात्रों को दिक्‍कत होना तय है। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया अब समय बीतने के साथ ही तेज कर दी गई है। इसके तहत गुरुवार को विवि प्रशासन की ओर से पहली मेरिट की सूची स्‍नातक के छात्रों के लिए जारी की गई है। सामाजिक विज्ञान, कला के साथ ही संस्कृत विद्या धर्म एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए सूची विवि प्रशासन द्वारा प्रकाशित की गई है। इसके साथ ही अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सूची भी जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

विवि प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बीए सामाजिक विज्ञान में प्रवेश के लिए जनरल कोटे की कटआफ 352 है। वहीं ओबीसी में 347, एससी में 309 व एसटी में 265 है। ईब्लयूएस की कट 348 जारी की गई है। बीए शास्त्री में जनरल की 165.6, ओबीसी की मात्र 74.8, एससी की 72.3, एसटी 61.5 व ईडब्ल्यूएस के लिए 156.3 कटआफ जारी की गई है। बीए आर्ट की बात की जाएं तो जनरल कोट के छात्र-छात्राओं के लिए 340, ओबीसी के लिए 333, एससी के लिए 290, एसटी के लिए 250 व ईडब्ल्यूएस के लिए 333 कटआफ जारी है। उम्‍मीद है कि दीवाली के बाद एडमिशन के बाद पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 

इसे भी पढ़े   स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने कुचला,मौके पर ही मौत

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *