अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के नाम पर पैसा मांगने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागाँव पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी के नाम पर पैसे की माँग करने वाला वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि मामला 23 मार्च हैं। जहाँ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने के सम्बन्ध में मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार निवासी ग्राम टिकरी खुर्द को टिकरी खुर्द गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो अभियुक्त पूछताछ में बताया कि वह लोग दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे की माँग कर रहे थे। जब पता चला कि उन लोगों के विरूद्ध मुकदमा लिख दिया है तो छिप कर रहने लगे। जिसमें 30 मार्च को दीपक पटेल और शशिपाल को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया तो वह डरकर कहीँ भागने के लिए खड़ा था कि पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।