PM Modi से बैठक से दूर क्यों भाग रहे हैं नीतीश कुमार?CM ने क्या बताई इसकी वजह
नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के साथ सत्ता से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संग मुलाकातों से दूरी बनाने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 दिसंबर को होने वाले नमामि गंगे योजना के कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में होने जा रही मीटिंग में नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे। नीतीश की जगह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री ने इसके पीछे की वजह बताई है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, ‘पिछली बार बैठक में सुशील मोदी गए थे, क्योंकि उनके पास ही वो विभाग था। इस बार विभाग तेजस्वी यादव के पास है, इसलिए मैंने इनसे आग्रह किया है।’
30 दिसंबर को कोलकाता में होगी बैठक
बता दें कि 30 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।
पहले भी केंद्र की बैठकों में नहीं पहुंचे नीतीश
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार ने केंद्र की बैठक से दूरी बनाई है। इससे पहले गृह मंत्रालय की ओर से अमित शाह की अध्यक्षता में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बुलाई गई बैठक में नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं लिया था। इसके अलावा जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के मुद्दे पर केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति भवन में बुलाई गई बैठक में भी नीतीश नदारद रहे थे।