गीले बालों में तेल लगाने के फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप,जानें ऑयलिंग का सही तरीका
नई दिल्ली। आजकल लोगों को बालों से जुड़ी डैंड्रफ, हेयर फॉल और डैमज जैसी कई सारी समस्याएं होती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे प्रोड्क्ट से लेकर घरेलू नुस्खों तक क्या कुछ ट्राई नहीं करते हैं,लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी परेशानियों को बहुत ही आसानी से आप छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस गीले बालों में तेल लगाना होगा। तो चलिए जानते हैं सिर धोने के बाद हेयर ऑयलिंग कैसे करें और इससे क्या-क्या फायदे होते हैं।
बालों में तेल लगाना जरूरी क्यों है?
गीले बालों में तेल कैसे लगाएं?
गीले बालों में तेल लगाने के क्या-क्या फायदा है?
बालों में तेल लगाना जरूरी क्यों है?
बालों की अच्छी सेहत के लिए ऑयलिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है,लेकिन आजकल लोग फैशन के चलते बालों में तेल लगाना पसंद नहीं करते हैं। जिसकी वजह से बालों से जुड़ी कई सारी परेशानियां उन्हें परेशान करने लगती है। ऐसे में आपको नियमित रूप से ऑयलिंग करना चाहिए।
गीले बालों में तेल कैसे लगाएं?
कुछ लोगों का मानना है कि गीले बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है, तो वहीं कुछ का कहना हा कि गीले बालों में ऑयलिंग करने से कई फायदे होते हैं,लेकिन इसके लिए तेल सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं गीले बालों में तेल कैसे लगाएं?
इसके लिए पहले हेयर वॉश कर लें।
फिर बालों को तौलिए में लपेट लें।
जब बाल थोड़ा सूख जाए,तब बालों में हल्के हाथों से तेल लगाएं।
इस तरीके से गीले बालों में तेल लगाने से उन्हें नुकसान नहीं पहुंचेगा।
गीले बालों में तेल लगाने के क्या-क्या फायदा है?
डेंसिटी बढ़ती है
जब आप गीले बालों में तेल लगाती हैं,तो इनकी डेंसिटी बढ़ती है और घने,भरे-भरे लगते हैं। ऐसे में जिन लोगों के सिर में कम बाल है उन्हें गीले बालों में जरूर ऑयलिंग करनी चाहिए।
ड्राईनेस दूर करती है
अगर किसी के हेयर ड्राईनेस की समस्या है,तो उन्हें गीले बालों में तेल लगाना चाहिए। इससे दिन भर बालों में नमी रहती है जिसकी वजह से स्कैल्प्स मॉइश्चराइज रहता है और बाल स्मूथ और सिल्की होते हैं।
डैमेज को दूर करता है
गीले बालों में तेल लगाने से वह चिपके रहते हैं,जिससे प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान नहीं होते हैं और बाल डैमेज होने से बचते हैं।
सफेद बालों को कम करता है
गीले बालों में ऑयलिंग करने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही यह मॉइश्चराइज भी करने का काम करता है। जिससे बाल नेचुरली काले और शाइनी बनते हैं।
हेयर फॉल कम होता है
गीले बालों में तेल लगाने से स्कैल्प्स को पोषण मिलता है जिससे बाल मजबूत होते हैं और इनका विकास भी होता है। साथ ही इससे हेयर फॉल की समस्या भी दूर होती है।
डैंड्रफ के लिए
आजकल लोग डैड्रंफ की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में गीले बालों में ऑयलिंग करने से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि गीले बालों में तेल लगाने से रूसी और डेड स्किन सेल्स कम होते हैं।