NCERT में मिलेगी सरकारी नौकरी,इस वैकेंसी के लिए तुरंत कर दें आवेदन;नहीं देना होगी कोई चयन परीक्षा

NCERT में मिलेगी सरकारी नौकरी,इस वैकेंसी के लिए तुरंत कर दें आवेदन;नहीं देना होगी कोई चयन परीक्षा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, तो आपके पास ये शानदार अपॉर्चुनिटी है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert।nic।in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, अगर आप इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो 10 मई तक आवेदन कर दें।

वैकेंसी डिटेल
एनसीईआरटी की ओर से इस भर्ती अभियन के जरिए से कुल 30 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें एकेडमिक कंसल्टेंट के 3 पद, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 पद और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 4 पदों को भरा जाना है।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एनसीईआरटी ने केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) के तहत एकेडमिक कंसल्टेंट, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
एकेडमिक कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी की योग्यता होनी चाहिए।
बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पदों के लिए मास्टर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
एनसीईआरटी की इस वैकेंसी के तहत एकेडमिक कंसल्टेंट और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 45 साल और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़े   शार्ट सर्किट से लगी पुस्तक की दुकान में आग,लाखों का हुआ नुकसान

ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार की जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी
एकेडमिक कंसल्टेंट पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 60, 000 रुपये मिलेंगे।
बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पर चयनित कैंडिडेट्स को 30, 000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिएचयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 31,000 रुपये महीने दिए जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *