नशे की हालत में हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 10 स्थित सब स्टेशन के करीब बुधवार की देर रात एक युवक हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया। करीब सौ फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने में पुलिस को छह घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया। लोगो के अनुसार युवक नशेड़ी बताया जा रहा है। पहले भी वह ऐसी हरकत कर चुका है। इस दौरान इलाके की बिजली भी गुल रही। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात आठ बजे सेक्टर 10 उपकेंद्र के पास 132 केवी लाइन के लिए लगे टावर पर एक युवक चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली चालू न करने को कहा। युवक करीब सौ फीट ऊंचे टावर के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया था। इस कारण उसे समझाने में काफी मुश्किलें हो रही थी। वही बिजली गुल होने से घोर अंधेरा के कारण भी दिक्कतें आईं। रात करीब साढ़े आठ बजे से युवक को समझाने का क्रम शुरू हुआ, जो रात दो बजे तक चलता रहा। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। रात करीब दो बजे किसी तरह युवक नीचे उतरा तो पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार टावर पर चढ़ा युवक राजेंद्र उर्फ दउआ नशेड़ी है। करीब चार साल पहले भी राजेंद्र इस तरह से हाईटेंशन टावर पर चढ़ चुका है। कोतवाली प्रभारी देवीवर शुक्ला ने बताया कि युवक का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया गया है।