ट्रक की चपेट से युव क की मौत बहन गंभीर रूप से घायल

ट्रक की चपेट से युव क की मौत बहन गंभीर रूप से घायल
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार के पास शाहगंज प्रयागराज राजमार्ग पर बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई और बाइक पर बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा। आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित मिल्कीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष का ननिहाल इमामपुर गांव के राजकुमार यादव उर्फ अजय के यहां है। वह छुट्टियों में आता था तो ननिहाल में ही रहता था। वहीं से अपनी बहन के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहा था। दोनों प्रयागराज रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें थें। रामनगर बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे अवधेश कुमार यादव की मौके कर मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही अवधेश को मृत घोषित कर दिया तथा प्रीती को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   साली से मजाक करना जीजा को पड़ा भारी, दर्ज हुआ एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *