रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटीं 125 भेड़ें,12 घायल;मौके पर पहुंचे अधिकारी

रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटीं 125 भेड़ें,12 घायल;मौके पर पहुंचे अधिकारी
ख़बर को शेयर करे

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीतालाी के पास बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 125 भेड़ों की कटकर मौत हो गई। वहीं 12 घायल हैं। बिहार के पशुपालक सुबह करीब 300 भेड़ों को ट्रैक पार करा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे और लोगों की भीड़ जुट गई।

पशुपालक गुरुवार सुबह 300 भेड़ लेकर घर जा रहा था। सिंधीताली के समीप रेलवे ट्रैक पर जैसे ही भेड़ को पार करना चाहा कि ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 200 भेड़ इधर-उधर हो गये। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने कार्रवाई में जुड़ गई। ट्रेन की चपेट में आने 125 भेड़ की मौत हुई है।

अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पशुपालक भिरगुन पल ग्राम पानापुर थाना बेलाऊ भभुआ बिहार का निवासी है। वही दूसरा पशुपालक उमेश पाल ग्राम देवड़िही थाना चिनारी रोहतास बिहार है। जबकि तीसरा पशुपालक गुरुचरण पाल भजूपाल ग्राम तेवंडी थाना चिनारी रोहतास विहार निवासी है। एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि तीन पशुपालक बिहार के निवासी हैं। सिंधीताली रेलवे ट्रैक पर पशुपालक द्वारा भेड़ पार कर रहे थे। जिसमें से लगभग 125 भेड़ की मौत हुई हैं। इसके साथ कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना 56 हजार का मफलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *