टेंगरा मोड़ से 24 पशु बरामद,दो गिरफ्तार
रामनगर(जनवार्ता)। रामनगर पुलिस ने सोमवार की सुबह टेंगरामोड़ से एक पिकअप गाड़ी में तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 पड़वा व दो पड़िया को मुक्त कराया। इस दौरान दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। वही पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी जानवरों का इलाज कराने के बाद सुपुर्दगी में दे दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक नगर के मल्लहिया टोला निवासी बब्लू उफ् बुल्लू यादव(24)तथा दूसरा जैतपुरा थाना के सक्कर तालाब निवासी मोहम्मद एकराम(38)है।