पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की खेतिहर भूमि जब्त, प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूमि पर लगाया बोर्ड
सुल्तानपुर | पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर ईडी ने यहां भी शिकंजा कस दिया है। जांच में जिले के जैतापुर में उनकी पत्नी व अमेठी से सपा विधायक के नाम दर्ज तीन गाटों की जमीन ईडी की टीम ने जब्त कर ली। टीम ने उस पर अपना बोर्ड लगा दिया है।
शासन के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सपा सरकार में खनन मंत्री रहे व अमेठी निवासी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर शिकंजा कस दिया है। मंत्री रहते उनकी काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों की जांच ईडी कर रही है। अमेठी के बाद ईडी की छानबीन में जिले में भी उनकी पत्नी व सपा विधायक अमेठी महराजी देवी के नाम दर्ज तीन गाटा भूमि पाई गई है।
तहसील सदर के जैतापुर गांव में स्थित गाटा संख्या 431, 432 व 433 का कुल रकबा 0.3194 हेक्टेयर (एक बीघा पांच बिस्वा) है। राजस्व रिकॉर्ड में खेती योग्य भूमि में दर्ज है। भू-भाग का पता चलने पर शुक्रवार को लखनऊ से दोपहर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। टीम ने जैतापुर गांव में पहुंचकर पूर्व खनन मंत्री की पत्नी महराजी देवी के नाम दर्ज तीनों गाटों पर नोटिस बोर्ड लगाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
श्रम प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पहुंचने पर आसपास के लोगों में कौतूहल रहा। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में गायत्री व उनके सगे संबंधियों के नाम दर्ज संपत्तियों को टीम खंगाला रही है। टीम के अधिकारियों का कहना है कि प्रकाश में आने वाली अन्य संपत्तियों को भी जल्द जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
अन्य संपत्तियों की चल रही पड़ताल
इससे पहले पूर्व मंत्री व उनके सगे संबंधियों के नाम अमेठी और लखनऊ में दर्ज संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने कब्जे में ले चुकी है। कब्जे में ली गई भू व अन्य संपत्तियां उनके बेटे, पत्नी व बहू के नाम दर्ज हैं। अब जिले में पूर्व मंत्री की संपत्तियों पर टीम की निगाह है। शहर के एक भवन के बारे में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि इसका भी संबंध पूर्व मंत्री से है।