काशी तमिल संगमम: केंद्रीय खेल मंत्री ने किया टेबल टेनिस का उद्घाटन

काशी तमिल संगमम: केंद्रीय खेल मंत्री ने किया टेबल टेनिस का उद्घाटन
ख़बर को शेयर करे

T

वाराणसी | काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एंफीथियेटर मैदान में चल रहे काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित खेल महोत्सव के पांचवें दिन टेबल टेनिस का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से उनका परिचय जाना, उनका हौसला बढ़ाया। रविवार को क्रिकेट में चौके-छक्के जमाने के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को टेबल टेनिस में भी हाथ आजमाते दिखे। 

कार्यक्रम के बाद खेल मंत्री सिगरा स्टेडियम पहुंचे और स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का  निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधिवत दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण की कामना की। 

एक अभूतपूर्व प्रयास जो सफल हुआ

काशी तमिल संगमम में खेलों का उद्घाटन करने के बाद  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस भव्य आयोजन में साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम हुए। साथ ही खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम भी हुआ। काशी-तमिलनाडु को जोड़ने का काम हजारों वर्ष पुरानी अपने संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और कला के साथ अब खेल को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह अभूतपूर्व प्रयास है जो सफल हुआ है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मन में बहुत उत्साह है। उन्हें यहां आने का अवसर मिला है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला है। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद ने सीबीआई कोर्ट में किया सरेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *