पंजाब में ट्रेन के भीतर जोरदार धमाका,शहबाज शरीफ के देश में आखिर चल क्या रहा है?

पंजाब में ट्रेन के भीतर जोरदार धमाका,शहबाज शरीफ के देश में आखिर चल क्या रहा है?

नई दिल्ली। पाकिस्तान का पंजाब पड़ोसी देश के दूसरे हिस्सों की अपेक्षा बहुत ज्यादा खुशहाल और शांत माना जाता है। अगर यह कहें कि पाकिस्तान में यही इकलौता क्षेत्र नजर आता है जहां अराजकता का वैसा नंगा नाच नहीं दिखता जो अन्य इलाकों में नजर आता है। मगर पंजाब के इलाके में ट्रेन के भीतर ब्लास्ट की खबर से शहबाज शरीफ के देश में सनसनी मची हुई है।

rajeshswari

द डॉन ने पाकिस्तानी रेलवे के हवाले से बताया है कि गुरुवार (16 फरवरी) को पंजाब के चिचवन्ती इलाके में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर जोरदार ब्लास्ट हुआ है। आधिकारिक रूप से 2 लोगों के मरने और तीन लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबरें आ रही हैं।

धमाका सामान्य था या किसी आतंकी संगठन का इस बात की जांच जारी
पाकिस्तान के रेलवे प्रवक्ता बाबर अली ने बताया कि धमाका कैसे हुआ इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है। अभी इस बात की जांच चल रही है कि ये सामान्य ट्रेन धमाका था या किसी आतंकी हमला। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

रेलवे अफसर कर रहे हैं धमाके की जांच
पाकिस्तानी मीडिया की तमाम दूसरी रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे पुलिस और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के तमाम अफसर मौके पर ब्लास्ट के पीछे की वजहों का पता लगा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक किसी आतंकी संगठन ने भी घटना को लेकर कुछ नहीं कहा है। मगर पंजाब समेत वहां के तमाम इलाकों में डर का माहौल साफ पसार हुआ है।

इसे भी पढ़े   'चुनाव जीतने में इजरायल की मदद लेते हैं प्रधानमंत्री मोदी',कांग्रेस का चौंकाने वाला दावा

TTP ने पेशावर की मस्जिद में किया था आत्मघाती हमला
इससे पहले पेशावर की एक शिया मस्जिद में टीटीपी ने आत्मघाती हमला किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। कराची में भी अहमदिया मुसलमानों की मस्जिद को निशान बनाया गया था। पंजाब के मियांवाली थाने में भी टीटीपी के आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर हमला किया था। बलूचिस्तान,खैबर पख्तूनख्वा,गिलगित बाल्टिस्तान, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर और सिंध में हालात बहुत भयावह बताए जा रहे हैं।

Corruption की वजह से चरमरा गई पाक Economy
पाकिस्तानी सेना और नेताओं के भ्रष्टाचार की वजह से पड़ोसी देश की हालत चरमरा गई है। वहां आम लोगों को खाने पीने की किल्लत का सामना करना पड़ रह है। हालात इस तरह बिगड़ चुके हैं कि राशन के लिए बड़े पैमाने पर वहां मारामारी देखने को मिल रही है। इमरान खान के जाने के बाद मौजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी चीजों कोई संभालने में फेल साबित हो रहे हैं। पाकिस्तान के बिखर जाने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *