यश ने मचाया भौकाल,400 करोड़ रुपये से इतना आगे निकली ‘केजीएफ चैप्टर 2’

यश ने मचाया भौकाल,400 करोड़ रुपये से इतना आगे निकली ‘केजीएफ चैप्टर 2’

मुंबई। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नाम सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है, फिल्म की रिलीज से पहले किसी ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मॉन्स्टर साबित होगी। लेकिन पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है और रिकॉर्ड्स बना रही है। कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 की कामयाबी में अब एक और पन्ना जुड़ गया है और फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। याद दिला दें कि अब केजीएफ 2 से आगे प्रभास (Prabhas) की बाहुबली 2 (Baahubali 2) है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म उसे भी मात दे सकती है,हालांकि अब ये सफर तय करना फिल्म के लिए काफी मुश्किल होगा।

rajeshswari

400 करोड़ क्लब में केजीएफ 2
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2, अब 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 401.80 करोड़ रुपये हो गई है। 14 अप्रैल को रिलीज के साथ ही पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 53.95 करोड़ की सबसे बड़ी ओपनिंग की। वहीं ओपनिंग वीकेंड में 193.99 करोड़, पहले वीक में 268.63 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते तक कुल 348.81 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते तक कुल 397.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म के हिंदी वर्जन की अभी तक की कुल कमाई 401.80 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं फिल्म अब भी थिएटर्स में टिकी है और कमाई जारी है।

केजीएफ चैप्टर 2 के ओटीटी राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स केजीएफ चैप्टर 2 के ओटीटी राइट्स मोटी कीमत में बिके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स 320 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो वाकई एक बड़ा अमाउंट है। बताया जा रहा है कि फिल्म 27 मई को ओटीटी पर प्रीमियर हो जाएगी। फिल्म हिंदी के साथ ही कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी। अभी तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।

इसे भी पढ़े   यूपी न्यूज: भदोही में 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद, आठ करोड़ बताई जा रही कीमत

कौनसी 10 फिल्में हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल
बता दें कि हाल ही में केजीएफ 2 का नाम 300 करोड़ क्लब की फिल्मों में शुमार था, लेकिन अब फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। केजीएफ 2 का हिंदी वर्जन 401.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुका है और अब भी धाकड़ कमाई जारी है। वैसे एक नजर उन फिल्मों पर जो 300 करोड़ क्लब में शामिल हैं।

2014: पीके
2015: बजरंगी भाईजान
2016: सुल्तान
2016: दंगल
2017: टाइगर जिंदा है
2018: पद्मावत
2018: संजू
2019: वॉर
2017: Baahubali 2 सिर्फ 300 करोड़ नहीं बल्कि 500 करोड़ क्लब में शामिल है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *