‘खाट से बांधा,फिर कर दिए 5 टुकड़े’,महिला ने बताया कैसे पति को उतारा मौत के घाट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पति की हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला पर आरोप है कि उसने पति की हत्या कर उसके शरीर के पांच टुकड़े कर दिए। बेटे ने जब पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच शुरू की और महिला से पूछताछ की। महिला ने अपना अपराध कबूला और बताया कि उसने किस तरह अपने पति की हत्या की।

यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। मृतक की पहचान राम पाल के तौर पर हुई है और उसकी उम्र 55 साल बताई गई। वह गजुराला के शिवनगर का रहने वाला था। सबसे पहले राम पाल के बेटे सोन पाल ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सोन पाल मां-बाप से अलग अपनी बीवी और बच्चों के साथ रहता है।
दुलारो देवी ने कबूला जुर्म
राम पाल की पत्नी का नाम दुलारो देवी है,जो कुछ समय से पति के दोस्त के साथ रह रही थी। जब सोन पाल अपने घर वापस आया तो उसने पिता के बारे में मां से पूछा। इस पर दुलारो देवी ने कहा कि वह लापता हो गए हैं। इसके बाद बेटे ने पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने दुलारी देवी को कस्टडी में लिया और उससे पूछताछ की।
नाले से मिले लाश के टुकड़े
दुलारी ने पूछताछ में स्वीकर किया कि उसने ही अपने पति को मारा है। उसने बताया कि उसने पति को खाट से बांधकर उसके 5 टुकड़े कर दिए थे। उसने बताया कि बीते रविवार की रात उसने रामपाल की हत्या की और फिर लाश को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तैराकों की मदद से रामपाल की बॉडी के टुकड़े नाले से बरामद किए। इसके अलावा,नाले से मृतक की खून से लथपथ कपड़े और चटाई भी मिली है। पुलिस का कहना है कि वह हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

