बर्थडे पर पति नहीं ले गया दुबई,फिर पत्नी ने गुस्से में मारा नाक पर मुक्का;हुई मौत

बर्थडे पर पति नहीं ले गया दुबई,फिर पत्नी ने गुस्से में मारा नाक पर मुक्का;हुई मौत

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपने पति के मुंह पर कथित तौर पर मुक्का मार दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने को लेकर अपने पति निखिल खन्ना से नाराज थी। उन्होंने कहा कि यह घटना शुक्रवार दोपहर वानवड़ी इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक,निखिल खन्ना रियल एस्टेट डेवलपर था।

rajeshswari

वानवड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा,‘जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रेणुका (36) का 18 सितंबर को जन्मदिन था। वह इसे मनाने के लिए दुबई जाना चाहती थी,लेकिन उसके पति ने इस मांग को पूरा नहीं किया।’

‘पति से अच्छे उपहार की उम्मीद’
पुलिस ने कहा,‘इसके अलावा,पांच नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह भी थी और वह पति से अच्छे उपहार की उम्मीद कर रही थी। इसके अलावा महिला इसलिए भी परेशान थी क्योंकि वह अपने रिश्तेदार के जन्मदिन के लिए दिल्ली जाना चाहती थी,लेकिन पति से इस मांग को भी पूरा नहीं किया।’

इन्हीं बातों को लेकर शुक्रवार को दंपति में तीखी बहस हुई। अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर महिला ने पति की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे काफी खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और खन्ना को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही कि कहीं आरोपी महिला ने किसी अन्य चीज से तो वार नहीं किया। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी। उन्होंने कहा,‘हमने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच की जा रही है।’

इसे भी पढ़े   आरबीआई पॉलिसी से बाजार को सपोर्ट,सेंसेक्स 66,000 के पास,निफ्टी 19,650 के ऊपर क्लोज

पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *