गे पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट,बीच सड़क पर घोंपा चाकू;छोड़कर फरार

गे पार्टनर ने ही उतारा मौत के घाट,बीच सड़क पर घोंपा चाकू;छोड़कर फरार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पुणे के वाघोली इलाके में एक युवक ने अपने ही गे पार्टनर (समलैंगिक साथी) पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। सरेआम आरोपी व्यक्ति ने बीच सड़क पर 21 साल के अपने गे पार्टनर पर हमला किया,जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीच सड़क में उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि पुणे के वाघोली इलाके में मंगलवार शाम 21 साल के एक युवक की उसके समलैंगिक साथी ने कथित तौर पर हथियार से वारकर हत्या कर दी।

टीम गठित
लोनीकंद थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ‘‘जिसकी हत्या की गयी,वह बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स कर रहा था और एक होस्टल में रहता था।’’

उन्होंने बताया कि वाघोली इलाके में बाकोरी रोड पर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिये कई टीम गठित की हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद जब वह खून से लथपथ हो गया तो उसे वहां तड़पता छोड़ कर भाग गया।

गे पार्टनर फरार
गंभीर रूप से घायल युवक दर्द से कराहते हुए हेल्प के लिए चीखता रहा,लेकिन उसका गे पार्टनर उसे वहां छोड़कर भाग गया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में देखकर सड़क से जा रहे लोग मदद के लिए आगे आए। स्थानीय लोगों ने युवक को गाड़ी बुलाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

खबरों के मुताबिक,रास्ते से जा रहे लोगों ने जब युवक को अस्पताल पहुंचाया तब घायल युवक ने बताया कि, वह बीबीए का छात्र है और वघोली के एक होस्टल में रहता है। उसके बॉयफ्रेंड ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। युवक ने अपने गे पार्टनर का नाम भी बताया।

इसे भी पढ़े   सोनिया के समन के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले बीजेपी नेता;'सच्चाई छिपाने की कोशिश'

बॉयफ्रेंड पर लगाया हमला करने का आरोप
लेकिन जैसे ही गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल की तरफ पहुंचा तो उसकी हालत और भी खराब होने लगी। अस्पताल में उसका इलाज भी चला लेकिन,चाकू से लगातार इतने हमले होने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका और उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी व्यक्ति की तालाश में एक टीम गठित की है। कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने युवक पर हमला क्यों किया।

गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *