सीमेंट लदी कंटेनर में भिड़ी डीसीएम ट्रक, एक घायल

सीमेंट लदी कंटेनर में भिड़ी डीसीएम ट्रक, एक घायल

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) ।  थाना क्षेत्र के खजूरी (साधु कुटिया) स्थित एनएच-19 पर शनिवार की अल-सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जारी एक डीसीएम खड़ी कंटेनर में भिड़ गई। जिसमें डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल डीसीएम चालक को इलाज हेतू एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

rajeshswari

मिर्जापुर निवासी मोनू कुमार अपनी ट्रेलर ट्रक में मैहर (मध्य प्रदेश) से सीमेंट लादकर वाराणसी जा रहा था। कि मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी (साधु कुटिया) के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ट्रक ट्रेलर ट्रक में जा टकराई, टक्कर के दौरान डीसीए ट्रक के परखच्चे उड़ गए। डिसीएम चालक संतोष झा निवासी मधुबनी बिहार घायल हो गया। डीसीएम चालक को पुलिस में ने उपचार हेतू पास की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़े   भारत की ये जगहें हैं बेहद रहस्यमयी! कहीं हुई खूनी रंग की बारिश तो कहीं अचानक मरने लगते हैं पंछी…
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *