खरबूजे से भरा मैजिक ट्रैक्टर से टकराया, मैजिक चालक सहित दो घायल
चौबेपुर(जनवार्ता)। स्थानीय क्षेत्र चौबेपुर- गाजीपुर हाइवे पर बहरामपुर गांव के समीप बुधवार को खरबूजे से भरा मैजिक व ट्रैक्टर आपस में टकरा गये । जिससे मैजिक चालक व इसमें बैठे एक युवक को चोटें भी आईं । पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मैजिक व ट्रैक्टर की ट्राली दोनों पलट गए। मैजिक के खरबूजे पूरे हाईवे पर बिखर गया।