खरबूजे से भरा मैजिक ट्रैक्टर से टकराया, मैजिक चालक सहित दो घायल

खरबूजे से भरा मैजिक ट्रैक्टर से टकराया, मैजिक चालक सहित दो घायल

चौबेपुर(जनवार्ता)। स्थानीय क्षेत्र चौबेपुर- गाजीपुर हाइवे पर बहरामपुर गांव के समीप बुधवार को खरबूजे से भरा मैजिक व ट्रैक्टर आपस में टकरा गये । जिससे मैजिक चालक व इसमें बैठे एक युवक को चोटें भी आईं । पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मैजिक व ट्रैक्टर की ट्राली दोनों पलट गए। मैजिक के खरबूजे पूरे हाईवे पर बिखर गया।

इसे भी पढ़े   गहलोत-पायलट में संग्राम पर सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे माकन और खड़गे,कमलनाथ भी दिल्ली पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *