UP में टैक्स फ्री होगी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वी राज’,CM योगी का ऐलान

UP में टैक्स फ्री होगी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वी राज’,CM योगी का ऐलान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वी राज’ का देश भर में प्रमोशन कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के चाणक्य थियेटर में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के सदस्यों के लिए मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ वहीं आज यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इस फिल्म का स्पेशल प्रीमियर हुआ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी मौजूद रही।

लोकभवन में स्पेशल प्रीमियर
इस खास स्क्रीनिंग के दौरान CM योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी इस फिल्म को देखा और सभी ने एक सुर में इस फिल्म के साथ देश के सच्चे नायकों की तारीफ की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टार कास्ट फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने के बाद इसे यूपी में कर मुक्त यानी टैक्स फ्री (Samrat Prithviraj Tax free in UP) करने का ऐलान कर दिया।

सितारों ने किया इंतजार!
इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन लखनऊ के लोक भवन में हुआ जहां बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार,मानुषी छिल्लर के अलावा डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर (देहात) के दौरे पर आ रहे हैं। इसलिए उस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर में होने की वजह से सीएम योगी फिल्म देखने कुछ देर से पहुंचे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पत्नी ने करंट लगाकर पति को मारा,दो दिन तक कमरे में ही रखा शव,फिर पहुंच गई थाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *