मारपीट मे युवती घायल हुई
सोनभद्र। घोरावल कस्बे में हुई मारपीट मे युवती घायल हुई। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस को तहरीर देकर वार्ड नं 1 की रहने वाली पुष्पा ने बताया कि उसी वार्ड के रहने वाले जित्तू, उसकी पत्नी केशर, पुत्र मनोज, बहू सरिता ने पुराने विवाद को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लात घूसा लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई। मिली तहरीर पर पुलिस ने घायल का डॉक्टरी परीक्षण व उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। मामले से जुड़े चार आरोपितों जित्तू, केशर, मनोज तथा सरिता के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।