नवजात शिशु की मौत का कारण बना हिट बेब
मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुगापांख खूर्द गांव में भीषण गर्मी के चलते 8 दिन के नवजात की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुगापांख खूर्द गांव निवासी किशन अग्रहरि की बहन श्रृष्टि की शादी जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव में हुई थी। विगत आठ दिन पहले प्रसव पीड़ा के दौरान मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भर्ती कराया गया था। जहां एक पुत्र रत्न का जन्म हुआ। पिता के कहने पर, ससुराल वालों के रजामंदी पर श्रृष्टि पुत्र के साथ अपने मायके चली आई थी। विगत दो दिन पहले शिशु की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ते देख शिशु के मामा किशन निजी साधन करके बुधवार के सुबह पटेहरा पीएचसी पर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने शिशु की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने मासूम को मृत्यु घोषित कर दिया। पुत्र का शव लेकर मां बेहोश हो गई। पुत्र की मृत्यु का खबर सुनकर पिता का भी बुरा हाल है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी पारा 50 सेंटीग्रेड के उपर जा रहा है। नौतपा के भीषण गर्मी से गांव वाले भी अछूते नहीं हैं। भीषण गर्मी से दोपहर में सड़कों पर राहगीरों का अकाल पड़ा हुआ है। इस समय तेजी से तापमान के इजाफा से लोगों का जीना दुभर है।