राशन लेकर लौटे दिव्यांग की मौत,लू की आशंका

राशन लेकर लौटे दिव्यांग की मौत,लू की आशंका

मीरजापुर। कोटा की दुकान से राशन लेकर घर वापस लौटने पर शुक्रवार की शाम 45वर्षीय दिव्यांग की मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि चिलचिलाती धूप में लौटते समय लू लगने से तबियत बिगड़ी थी। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी तेरासी पत्नी अमरजीत उर्फ मटर के नाम से लाल कार्ड है। मृतक समरजीत हिनौता गांव स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर सुबह राशन लेने गए थे। बताया गया कि समरजीत घर लौटकर आये तो दोपहर में तबियत बिगड़ने लगी। परिजन जब तक कुछ समझते व बाहन की व्यवस्था करते तब मौत हो गयी।

इसे भी पढ़े   सीकर में गैंगवार,लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी;वायरल हुआ वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *