बाइक से गिरकर बालक की मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आरा मार्ग पर दुधौरा बाजार के पास सोमवार को देर शाम बाइक पर आगे बैठा एक बालक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली गांव निवासी विजय कुमार बाइक से अपनी पत्नी इंद्रा देवी व एक अन्य महिला चिंता देवी के साथ अपने चार वर्षीय पुत्र वंश कुमार को बाइक के टंकी पर बैठाकर जौनपुर शहर में एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखकर घर लौट रहा था। दुधौरा बाजार के पास पहुंचा था कि सामने अचानक एक जानवर आ गया। इतने में बाइक अनियंत्रित हो गयी। आगे बैठा बालक छिटक कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। जबकि अन्य सभी बाल बाल बच गये।