कोलकाता मेट्रो रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली अप्रेंटिस भर्ती

कोलकाता मेट्रो रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली अप्रेंटिस भर्ती
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मेट्रो में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कोलाकाता मेट्रो रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर शुरू होगी। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख के बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी और आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
जो अभ्यर्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी जगह अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। कोलकाता मेट्रो रेलवे में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिस्ट, वेल्डर की वैकेंसी निकली हैं। रिक्तियों की संख्या अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नाम वैकेंसी
फिटर 82
इलेक्ट्रीशियन 28
मैकेनिस्ट 09
वेल्डर 09
कुल 128

योग्यता
कोलकाता मेट्रो की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों का संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Kolkata Metro Recruitment 2024 Notification PDF

एज लिमिट
आयुसीमा- मेट्रो की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 10 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में 5 वर्ष. ओबीसी को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

इसे भी पढ़े   सुप्रीम कोर्ट ने UP Govt से मांगी स्टेटस रिपोर्ट,3 हफ्ते बाद फिर सुनवाई

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा सीधे अंकों के आधार पर मेरिट बेस पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है।

मेट्रो की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कोलकाता मेट्रो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *