itel का नया फोन मचाएगा धमाल, डिस्प्ले के साथ मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन
नई दिल्ली। itel भारत में काफी लोकप्रिय टेक्नोलॉजी ब्रांड है और इस कंपनी के फोन अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। अगर आप भी कोई नया फोन सर्च कर रहे हैं तो इसके नए फोन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। खास बात है कि नए स्मार्टफोन में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। यानी यूजर्स का विजुअल एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है। फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें Dynamic Bar भी मिलने वाला है।
120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से फोन के डिस्प्ले की काफी चर्चा हो रही है। इंडस्ट्री में हर कोई इस फोन को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहता है। ऐप्ल और वेब ब्राउजिंग में भी यूजर्स की काफी चर्चा होने वाली है। यानी यूजर्स का एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा होने वाला है। यूजर्स को साथ ही 3 साल तक ऐसे ही फीचर्स मिलने वाले हैं क्योंकि साथ में यूजर अपडेट भी दिया जाएगा। मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है। यानी यूजर्स को गेमिंग को लेकर भी ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है।
स्टोरेज ऑप्शन भी अच्छा मिलेगा
नए itel स्मार्टफोन में यूजर्स को 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाली है। साथ ही अलग-अलग कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे। विजुअल एक्सपीरियंस भी आपका काफी अच्छा होने वाला है। प्रीमियम वाइब आने वाली है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ये फोन काफी पॉजिटिव साउंड करता है। हालांकि अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च की घोषणा नहीं की घी है। लेकिन itel की तरफ से फोन के स्टाइल और डिजाइन को देखकर ऐसा ही लगता है कि नया फोन मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और itel फैन्स को भी बहुत जल्द इसका अपडेट मिल सकता है।