बाइक से धक्का लगने से वृद्ध की मौत
लोहता। अकेलवा कोटवां मार्ग पर बुधवार को सुबह आठ बजे कोरौती गांव में बाइक से धक्का लगने से राम सजीवन सिंह 85 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये परिजन राम सजीवन को एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए लेकिन डाक्टर ने उन्हे मृत बता दिया। बताया जाता है कि राम सजीवन किसी काम से चौराहे पर गये थे लेकिन वहां पर एक बाइक चालक ने तेज गति धक्का मार दिया वह सड़क पर गिर गये उनके सर में गम्भीर चोट लग गई। बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी नम्बर से चालक के बारे में पता कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।