चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों का आभूषण पार किया
लोहता। थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में बुधवार की रात चोर बंद मकान के गेट और कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपए के आभूषण उठा ले गये। बताया जाता है कि मकान मालिक ईश्वरीय नायण सिंह,गत 19 जनवरी को दिन में 11बजे परिवार के साथ वैष्णव देवी दर्शन के लिए गये हुए थे। मकान के कमरों की ताली अपने साले गौरव सिंह को दिए देखभाल करने के लिए लेकिन बुधवार की रात गौरव मकान पर नहीं गये। किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब गुरुवार सुबह गौरव सिंह मकान पर गये तो देखा मेन दरवाजे के चैनल और भीतर कमरे रखा आलमारी, बाक्श का ताला तोड़कर फेका गया था। कपड़े और सामान विखरा हुआ था। गौरव सिंह ने अपने जीजा के मकान में हुई लाखों रुपए के आभूषण, और सामान की चोरी की तहरीर लिखकर दे दिया है। कोटवां पुलिस चौकी इंचार्ज विशाल सिंह ने घटनास्थल की जांच किया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार का कहना है कि मकान मालिक ईश्वरीय नारायण सिंह के वापस आने पर पता चलेगा की कौन कौन से गायब हुआ है।