जानिए, आखिर क्यों हुई महाकुम्भ से आ रहें श्रद्धालु की मौत

जानिए, आखिर क्यों हुई महाकुम्भ से आ रहें श्रद्धालु की मौत
ख़बर को शेयर करे

मौके पर एक की मौत,तीन घायल

वाराणसी (जनवार्ता)। लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के समीप शनिवार की शाम प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं का एक ऑटो न0 UP65NT8293 पिकअप में टकरा गया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए।

यह देखते ही आसपास के ग्रामीण एवं राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो में सात लोग सवार होकर अपने घर मुईस डी अहरौरा मिर्जापुर जा रहे थे की हाईवे पर स्थित एक होटल के समीप पहुँचने पर अचानक सामने खड़ी पिकअप आने पर ऑटो अनियंत्रित हो गया और ऑटो चालक से ऑटो पिकअप के पीछे टकरा गई। जिसमें नैना देवी (70), नि.मुईस डी अहरौरा मुर्जापुर की मौत हो गई। वही,ऑटो चालक राजेश (21) नि.बैरा चकिया चन्दौली,विकास (22) नि.बबुरी चन्दौली, सविता (35) कमलापुर घायल हुई है और कमलेश (22) नि.मुईस डी अहरौरा मुर्जापुर , दुलारे (30) नि.मुईस डी अहरौरा मिर्जापुर ,श्रद्धालू मौर्या (22) नि.पछफेरिया चकिया चन्दौली बाल बाल बचें।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना में एक की मौत,तीन घायल और तीन सुरक्षित है। जहाँ महिला का शव कब्जे में लेकर मुर्दाघर में भिजवाया गया एवं घायलों को घटना स्थल के समीप एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अगर कोई तहरीर मिलती है तों विधिक कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मिर्जापुर में एक स्टूडेंट्स ने गोली मारकर किया आत्महत्या 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *