उर्वरकों की उपलब्धता व फसल बीमा को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
वाराणसी (जनवार्ता)। किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराने व फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएपी की कमी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी समितियों पर तत्काल उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद के 52,937 पात्र कृषकों में से केवल 2,777 का ही बीमा पंजीकरण हुआ है। इस पर भी असंतोष जताते हुए सभी बैंक शाखाओं को 31 जुलाई तक बीमा कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे 31 जुलाई तक फसल बीमा अवश्य करा लें, ताकि आपदा की स्थिति में मुआवजा प्राप्त हो सके।