उड़िया एक्ट्रेस रश्मिरेखा के बाद बॉयफ्रेंड ने भी किया सुसाइड

उड़िया एक्ट्रेस रश्मिरेखा के बाद बॉयफ्रेंड ने भी किया सुसाइड
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पॉपुलर उड़िया एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा के कुछ दिनों पहले आत्महत्या करने के बाद अब उनके बॉयफ्रेंड संतोष पात्रा ने भी सुसाइड कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,बुधवार (6 जुलाई) को ओड़िशा के राउरकेला की बसंती कॉलोनी स्थित अपने घर में संतोष पात्रा का शव फंदे से लटकता पाया गया।

पुलिस की पूछताछ के बाद संतोष ने की सुसाइड
रिपोर्ट्स के अनुसार,संतोष पात्रा से उनकी गर्लफ्रेंड रश्मिरेखा ओझा की मौत के संबंध में पुलिस आयुक्त द्वारा पूछताछ की गई थी और माना जा रहा है कि उसने कल देर रात आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रह है कि संतोष को जैसे ही कमरे में लटका देखा गया, तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बाद में डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद उदितनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुटी है।

मानसिक रूप से परेशान थे संतोष पात्रा
इस बीच संतोष की मां ने कहा कि उसका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड रश्मिरेखा की मौत के बाद से डिप्रेशन और मानसिक रूप से परेशान था। इसलिए उसने यह गंभीर कदम उठाया। उसकी मां ने आगे बताया, “वो कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। किसी तरह, हम दिलासा देकर उसे जिंदा रख रहे थे। हालांकि, उसने पुलिस स्टेशन से लौटने के बाद रश्मिरेखा की मौत के बारे में बहुत ज्यादा सोचना शुरू कर दिया था और अंत में उसने यह कठोर कदम उठाया।”

15 दिन पहले गर्लफ्रेंड ने की थी आत्महत्या
संतोष पात्रा की मौत के 15 दिन पहले उनकी गर्लफ्रेंड रश्मिरेखा का शव भी भुवनेश्वर के नयापाली इलाके से उनके किराए के घर में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद 23 साल की रश्मिरेखा के पिता ने एक्ट्रेस के लिव-इन पार्टनर संतोष पात्रा पर आरोप लगाए थे। उन्होंने रश्मिरेखा की मौत का जिम्मेदार संतोष पात्रा को ठहराया था।

इसे भी पढ़े   जयमाला से पहले दूल्हे ने दुल्हन को जमीन पर पटका,हंसने लगे सामने खड़े मेहमान

दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे
रश्मिरेखा की मौत की जांच के दौरान उनके पिता ने मीडिया को बताया था कि उसे अपनी बेटी की मौत की सूचना संतोष पात्रा ने दी थी। उन्होंने कहा था, “रश्मिरेखा हमारा कॉल नहीं उठा रही थी। फिर बाद में संतोष ने हमें उसकी मौत की खबर दी थी। घर के मकान मालिक से हमें पता चला कि संतोष और रश्मि पति-पत्नी की तरह रहते थे। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।”

पुलिस को मिला था रश्मिरेखा का सुसाइड नोट
बता दें कि एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस को सुसाइड के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस दर्ज किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को रश्मिरेखा का सुसाइड नोट भी मिला था। इस सुसाइड नोट में रश्मिरेखा ने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया था।

डेढ़ महीने साथ रहे थे संतोष-रश्मि
रिपोर्ट्स के मुताबिक,रश्मिरेखा ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल इलाके की रहने वाली हैं। रश्मिका मौत से पहले डेढ़ महीने तक संतोष पात्रा के साथ किराए के घर में रहती थीं। हालांकि, एक्ट्रेस की मौत के पहले से ही संतोष उनसे अलग रहने लगे थे। रश्मिरेखा के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस उड़िया टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने डेली सोप ‘कमिटी कहिबी कहा’ से फेमस हुई थीं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *