साइबर अपराध पर सख्ती: पुलिस आयुक्त ने दिए ठोस निर्देश

साइबर अपराध पर सख्ती: पुलिस आयुक्त ने दिए ठोस निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने साइबर थाना एवं साइबर सेल की मासिक समीक्षा बैठक में साइबर अपराधों की रोकथाम और कार्रवाई को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने लंबित मामलों की त्वरित विवेचना, आरोपियों की गिरफ्तारी और ठगी गई धनराशि की बरामदगी पर विशेष जोर दिया।

rajeshswari

समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2025 में अब तक 25 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 10 साइबर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और 2 करोड़ की राशि को समय रहते ब्लॉक किया गया। 288 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को निष्क्रिय किया गया, 110 फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल हटवाई गईं और 5000 से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु 48 साइबर सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए।

पुलिस आयुक्त ने अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, संपत्ति जब्ती, तकनीकी विश्लेषण और पुलिसकर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह व पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   गंगा आरती ने मॉरीशस के पीएम का मोहा मन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *