अंतरजिला चोरी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

अंतरजिला चोरी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

थार, स्कूटी, नकदी व सोना बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) : सारनाथ पुलिस ने गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज ऑपरेशन में अंतरजिला चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और चोरी में इस्तेमाल हुए थार वाहन, स्कूटी, 27,000 रुपया नकद, 26.650 ग्राम गला हुआ सोना और कई चोरी के उपकरण बरामद किए। इस कार्रवाई ने वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में सक्रिय चोरी के नेटवर्क को करारा झटका दिया है।

एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस टीम संदहा-सिंहपुर अंडरपास मार्ग पर गश्त कर रही थी, तभी सुबह करीब 3:45 बजे एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक दिखा। तलाशी में उसके पास से तीन लॉक कटर, हथौड़ी, पेचकश, पिलास और अन्य चोरी के उपकरण मिले। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उमेश यादव, निवासी ग्राम सकरारी, थाना धानापुर (चंदौली) बताया, जो वर्तमान में मुगलसराय में किराए के मकान में रह रहा था। उसने कबूल किया कि उसने सारनाथ में तीन, धानापुर में तीन और जौनपुर में कई चोरियों को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ धाम में काशीवासियों से दुर्व्यवहार का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *