नकुल ने रणवीर सिंह के स्टाइल में शेयर की फोटो,पत्नी बोलीं-तुरंत कपड़े पहनो

नकुल ने रणवीर सिंह के स्टाइल में शेयर की फोटो,पत्नी बोलीं-तुरंत कपड़े पहनो

नई दिल्ली। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम नकुल मेहता टीवी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। छोटे पर्दे के साथ ही एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। नकुल हंसी मजाक से भरे वीडियोज अक्सर फैंस संग साझा किया करते हैं। इस बीच उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर उनके प्रशंसकों के साथ उनके टीवी इंडस्ट्री के दोस्त भी हैं। दरअसल, नकुल ने रणवीर की तस्वीर में खुद के चेहरे को मॉर्फ कर एक फोटो शेयर किया है जिसे देखकर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

rajeshswari

पत्नी ने कही ये बात
इस मॉर्फ फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘हेटर्स कहेंगे की मैं रणवीर सिंह से कार्पेट उधार लिया है।’ फोटो पोस्ट करते ही यह तेजी से वायरल होने लगी और लोग इस पर जमकर कमेंट भी करने लगे। इस फोटो पर नकुल की पत्नी जानकी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारे पास कितने ढेर सारे बॉक्सर्स है। उनमें से किसी एक को तुरंत पहनों।’

सेलेब्स भी दे रहे रिएक्शन
नकुल की इस तस्वीर पर आम लोगों के साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपको यह फोटोशूट करवाना चाहिए।’ वहीं रुसलान मुमताज ने हंसने वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा बहुत सारे सेलेब्स नकुल की तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में बोल्ड फोटोशूट कराकर रणवीर सिंह सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी बिना कपड़ों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। कई लोगों ने इस तस्वीर को अश्लील बताकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हाल ही में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

इसे भी पढ़े   कानपुर में 5 सेकंड में गई नानी-नाती की जान;9 फीट ऊंची दीवार में नहीं था पिलर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *