महाराष्ट्र के बाद बंगाल में ‘खेला’,मिथुन चक्रवर्ती ने TMC को लेकर कर दिया बहुत बड़ा दावा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करने के बाद अब एक बार फिर भाजपा का पूरा फोकस पश्चिम बंगाल पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में भगवा दल कसी हुई रणनीति के साथ टीएमसी को झटका देने की तैयारी में है। इस बीच अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के साथ उनके ‘बहुत अच्छे संबंध’ हैं।
मिथुन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि 38 में से 21 विधायक बीजेपी के सीधे संपर्क में हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक मिथुन ने कहा कि क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इस समय,38 टीएमसी विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं,जिनमें से 21 सीधे हमारे संपर्क में हैं।
ममता का भाजपा पर हमला
इससे पहले ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला करते कहा था कि मुझे विश्वास है कि भाजपा 2024 में (सत्ता में) नहीं आएगी। भारत में बेरोजगारी 40% बढ़ रही है लेकिन बंगाल में 45% कम हो गई है। आज मीडिया ट्रायल चल रहा है और वे लोगों को आरोपी कह रहे हैं। वे सिर्फ बंगाल की छवि खराब करना चाहते हैं।
बंगाल में नहीं गलेगी बीजेपी की दाल?
उनके (बीजेपी) के पास कोई काम नहीं है,उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है। उन्होंने महाराष्ट्र,अब झारखंड पर कब्जा कर लिया है लेकिन बंगाल में उनकी दाल नहीं गलेगी। बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा।