लायंस क्लब काशी द्वारा दशाश्वमेध खिचड़ी बाबा मंदिर में खिचड़ी वितरण
वाराणसी (जनवार्ता): लायंस क्लब काशी द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत दशाश्वमेध खिचड़ी बाबा मंदिर में गरीबों के लिए खिचड़ी और मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन बी.पी. श्रीवास्तव थे, जबकि डॉ. विकास जायसवाल और डॉ. शांतनु मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन राम कपूर, सुभाषित देवनाथ और अरविंद कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि लायन बी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब ने 2 से 8 अक्टूबर तक सेवा कार्यों का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, आशीष जायसवाल, विकास जायसवाल, नवीन जायसवाल, कुलदीप चौबे, सतीश अग्रवाल, गोविंद जायसवाल, अभिषेक, पवन अग्रवाल, रामकुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
लायंस क्लब काशी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे सामाजिक सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।