जौनपुर: मुख्य आरक्षी का हार्टअटैक से निधन
पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि

जौनपुर (जनवार्ता):थाना बदलापुर में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद का ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना पर जौनपुर पुलिस परिवार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी लल्लन प्रसाद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस परिवार ने मौन धारण कर और सलामी देकर उनके प्रति सम्मान और शोक व्यक्त किया।
जौनपुर पुलिस ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

