पार्श्व गायिका “स्वागता स्वामीदास” का मुंबई में सम्मान
मुंबई (जनवर्ता)। आसाम की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका स्वागता स्वामीदास का गौहाटी से मुंबई आगमन पर केशव पाड़ा, मुलुंड प. पर सम्मान किया गया l
स्वागता स्वामीदास ने हिंदी, आसामी, बंगाली भाषा में कई गीत, भजन लिखे एवं गाये हैं l उन्होंने पार्श्व गायक जुबिन गर्ग, विनोद राठौड़, जावेद अली, मो. सलामत के साथ कई फिल्मों में गाने गाये हैं l
मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव (फ़िल्म निर्माता ),श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव,रीना मोजेस ने शाल, पुष्प एवं भेंट वस्तु प्रदान कर गायिका स्वागता स्वामीदास का सम्मान किया l इस अवसर पर उनके पति आलोक दास एवं बेटी अस्मिता दास भी उपस्थित रहे l