मिर्जामुराद में हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज का पर्व
मिर्जामुराद (जनवार्ता)।भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भैया दूज का पर्व बुधवार को क्षेत्र में पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर, चक्रपानपुर, राजपुर बहेड़वा, खजुरी, पिलोरी, मेहंदीगंज, नागेपुर, कल्लीपुर, बेनीपुर, खोचवा व रूपापुर सहित आसपास के गांवों में बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु, सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की।
देवालयों, मंदिरों और तालाबों के किनारे सामूहिक रूप से अन्नकूट कर बहनों ने परंपरा अनुसार तिलक कर भाइयों को मिठाई खिलाई। पूरे दिन क्षेत्र में भाई-बहन के प्रेम, सौहार्द और पारिवारिक स्नेह का माहौल देखने को मिला।