शिवपुर में चोरों का आतंक, तीन दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल चोरी

शिवपुर में चोरों का आतंक, तीन दुकानों में सेंधमारी, लाखों का माल चोरी

पुलिस की गश्त पर सवाल, व्यापारियों में दहशत का माहौल

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। शिवपुर क्षेत्र में मंगलवार देर रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में सेंध लगाई और लाखों रुपये का माल गायब कर दिया। लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी के साथ भय का माहौल है। पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। तीन दुकानों को बनाया निशाना


नेपाली बाग स्थित कबीर मठ के पास चोरों ने नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर, दिव्या चश्मा घर और संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार दुकान को निशाना बनाया। घटना की सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस फुटेज खंगालने की बात कह रही है, परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। पेंट की दुकान से नकदी और सामान चोरी
चोरों ने नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर की दीवार तोड़कर भीतर प्रवेश किया। दुकान संचालक धीरेंद्र कुमार गिरी ने बताया कि 15 से 16 हजार रुपये नकद और हजारों रुपये का पेंट व हार्डवेयर सामान चोरी हुआ है। बगल की दिव्या चश्मा घर में भी सेंध लगाने की कोशिश की गई, पर चोर सफल नहीं हो सके।ज्वेलरी की दुकान से सबसे बड़ी चोरीचोरों ने संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार दुकान से करीब दो किलो चांदी, सोने की नथिया, छह सोने की अंगूठियां और अन्य आभूषण समेट लिए।

संचालक संतोष सेठ ने बताया कि धनतेरस के दिन भी इलाके में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना

इसे भी पढ़े   चैटजीपीटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, ओपन एआई पर केस


लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी वर्ग में असंतोष बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *