सूरत : ट्रॉली बैग से मिला युवती का शव, पैर बांधकर ठूंसा गया; पुलिस जांच तेज
सूरत (जनवार्ता) । गुजरात के सूरत जिले के कोसंबा क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े एक ट्रॉली बैग से सोमवार को एक युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव को दो फीट की छोटी ट्रॉली में दोहरा मोड़कर ठूंसा गया और पैरों को बांधकर फेंका गया। हाथ पर बने टैटू के आधार पर मृतका की पहचान और हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गई है।

घटना कोसंबा ओवरब्रिज के पास मारुति शो-रूम के बगल में हुई। स्थानीय लोगों ने लावारिस ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोसंबा पुलिस ने बैग खोला तो उसमें युवती का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘मामला गंभीर है। विभिन्न टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।’’
मृतका की उम्र करीब 20-25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

