रोहनिया विधायक ने किया 55 लाख की सड़क का किया शिलान्यास
वाराणसी । रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देने के क्रम में विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बुधवार को मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बहोरनपुर खगराजपुर चट्टी से नक्कूपुर सीमा तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा स्वीकृत इस सड़क की लागत 55 लाख रुपये है।


शिलान्यास कार्यक्रम में विधिवत हवन-पूजन के बाद डॉ. पटेल ने कहा, “क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से बहोरनपुर, खगराजपुर, कादिचक, तोफापुर, नक्कूपुर सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा क्षेत्र के किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों ने विधायक डॉ. सुनील पटेल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अजित पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, मास्टर राम सकल पटेल, जेपी पटेल, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल, अखिलेश, देवराज, ठेकेदार संतोष सिंह, जेई दिग्विजय आदर्श पटेल, संत राज, भरत पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

