बिना परमिट 5 ओवरलोड बालू गाड़ियां जब्त, पुलिस की कार्रवाई: माफियाओं में हड़कंप, लग्जरी गाड़ियां थाने पहुंचीं; विभाग अनजान

बिना परमिट 5 ओवरलोड बालू गाड़ियां जब्त, पुलिस की कार्रवाई: माफियाओं में हड़कंप, लग्जरी गाड़ियां थाने पहुंचीं; विभाग अनजान

शक्तिनगर, सोनभद्र (जनवार्ता)।सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और ओवरलोड बालू से लदी पांच हाईवा गाड़ियां जब्त की हैं। ये सभी वाहन मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बालू लेकर सोनभद्र की ओर आ रहे थे।थाना प्रभारी निरीक्षक राम दरश राम ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने तेज रफ्तार से भाग रही ओवरलोड गाड़ियों का पीछा किया। कुछ वाहन अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पांच हाईवा गाड़ियों को पकड़ लिया।पूछताछ के दौरान चालकों के पास से किसी प्रकार का वैध परमिट या परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं मिला।मौके पर सभी गाड़ियां ओवरलोड बालू से लदी पाई गईं। पुलिस ने पकड़ी गई गाड़ियों के नंबर MP66ZH3338, MP66H1416, UP64AT2366, UP67AT2749 और UP78CN6757 बताए हैं। इनमें से चार गाड़ियां एक ही मालिक की बताई जा रही हैं, जबकि एक अन्य की है।गाड़ियों को थाने लाकर चालकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बालू माफियाओं और गाड़ी मालिकों में खलबली मच गई।बताया गया कि देर रात थाने के आसपास फॉर्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां आकर खड़ी हो गईं और विभिन्न माध्यमों से

rajeshswari

पैरवी करने की कोशिशें शुरू हो गईं। हालांकि, थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि गैरकानूनी परिवहन पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर, खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसे भी पढ़े   लोहता थाना परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *