दशाश्वमेध थाने का एसीपी ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

दशाश्वमेध थाने का एसीपी ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

आमजन के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के दिए सख्त निर्देश

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने गुरुवार को थाना दशाश्वमेध का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीपी ने गारद की सलामी ली तथा थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और जनसुनवाई रजिस्टर सहित सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई एवं अभिलेखों को संतोषजनक और अद्यावधिक पाया गया। एसीपी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिला हेल्प डेस्क को और सक्रिय करने के निर्देश दिए।

साइबर अपराधों के निस्तारण के लिए थाना स्तर पर गठित साइबर सेल में शिफ्टवार ड्यूटी लगाने,  पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने तथा समन्वय पोर्टल व प्रतिबिंब पोर्टल का नियमित उपयोग करने की हिदायत दी गई।

एसीपी ने थानाध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, आईजीआरएस प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निपटारा करने तथा आमजन के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। लावारिस, सीज एवं मुकदमाती वाहनों की नियमानुसार नीलामी, ऑपरेशन चक्रव्यूह तथा यातायात माह के दृष्टिगत प्रभावी चेकिंग व कार्रवाई करने को भी कहा गया।

निरीक्षण उपरांत एसीपी ने थाना स्टाफ के साथ संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी दशाश्वमेध सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं जनता की सुरक्षा के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी तथा हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।

इसे भी पढ़े   लखनऊ : फर्जी दस्तावेजों से एलडीए प्लॉट बेचने वाले सरगना समेत दो गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *