अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, हालत नाजुक होने पर रेफर
सोनभद्र (जनवार्ता)! बीजपुर–रेनुकूट मार्ग पर नेमना गांव के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, सलमान पुत्र यूसुफ (30), निवासी कामघट्टी, थाना बभनी, एनटीपीसी रिहंद परियोजना में ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। नेमना के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल- अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सलमान की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे उन्हें सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अन्यत्र उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

