घना कोहरा बाधित कर रहा वाराणसी और प्रयागराज की उड़ानें
इंडिगो ने यात्रियों को दी सलाह
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर भारत में चल रही शीतलहर और घने कोहरे के कारण वाराणसी तथा प्रयागराज हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। कम विजिबिलिटी की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं और कुछ के रद्द होने की आशंका है। प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने की अपील की है।

इंडिगो की एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम पर टीम की नजर बनी हुई है। कोहरा छंटते ही उड़ानें सामान्य हो जाएंगी। यात्रियों से कहा गया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
प्रयागराज में भी घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ानों पर असर पड़ रहा है। एयरलाइन ने जोर दिया कि यात्री सुरक्षा सबसे ऊपर है और स्टाफ हर संभव मदद के लिए तैयार है। देरी या रद्दीकरण की स्थिति में यात्रियों की सुविधा का पूरा खयाल रखा जा रहा है।
यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की गई है, क्योंकि मौसम से जुड़ी ये दिक्कतें जल्द खत्म हो जाएंगी। मौसम साफ होने पर उड़ान सेवाएं पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी कोहरे का व्यापक असर देखा जा रहा है, जिससे हवाई यातायात प्रभावित है।

