आजमगढ़ : दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़ : दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाश गिरफ्तार

सभी के पैर में गोली लगी

आजमगढ़   (जनवार्ता)। जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया जारी है। शुक्रवार रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने पशु चोरी, गौकशी और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए, जिनके पैरों में गोली लगी है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

rajeshswari

पहली मुठभेड़: तरवां थाना क्षेत्र में
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी मोड़ के निकट एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और फिसलकर गिर पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई।

आरोपी की पहचान एकरार (निवासी कस्बा देवगांव) के रूप में हुई है। वह गौकशी, पशु चोरी और गैंगस्टर एक्ट के कई मामलों में वांछित था। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

दूसरी मुठभेड़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र में
देवगांव और गंभीरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कैथीशंकरपुर पुलिया के पास पशु चोरी एवं गौकशी में लिप्त बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाश एक पिकअप वाहन से बसही से लालगंज की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़े   ओवल में रचा गया इतिहास: भारत ने 6 रन से जीता 5वां टेस्ट,

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया (निवासी मुहम्मदपुर, थाना गंभीरपुर) और मो. आजिम  (निवासी देवगांव) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अंतरजनपदीय संगठित गिरोह से जुड़े हैं। इनके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली सहित कई जिलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि ये सभी गौकशी, पशु चोरी और वाहन चोरी जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *