पिपरी पुलिस का बड़ा खुलासा, अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)! पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से करोड़ों की शराब और वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को पिपरी पुलिस ने हाईटेक तिराहा के पास संदिग्ध कंटेनर को रोका। तलाशी में 1019 पेटियों में 23,508 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब (9088.02 लीटर) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 82 लाख रुपये है। साथ ही करीब 35 लाख रुपये मूल्य का ट्रक, मोबाइल फोन व नकदी भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार राजस्थान का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

