लाखों दीपों से सजेंगे काशी के गाय घाट

लाखों दीपों से सजेंगे काशी के गाय घाट
ख़बर को शेयर करे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी की सांस्कृतिक विरासत की पहचान बने देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) उत्सव पर गंगा के गले में चंद्रहार की तरह सजे घाटों की अद्भुत छटा निहारेंगे। करीब किलोमीटर लंबे गंगा तट के घाटों के साथ गंगा पार रेती भी दीपों से जगमग होगी। इस दौरान गंगा के दोनों किनारों पर लाखों दीप जलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह नवंबर को चंदौली में कार्यक्रम के बाद वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। वे सात नवंबर को सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। शाम को वे भव्य और दिव्य आयोजन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सीएम योगी छह नवंबर को वाराणसी आने के बाद सीधे चंदौली जाएंगे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वाराणसी आकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सात नवंबर को अधिकारियों के साथ दिन में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को काशी के गंगा घाटों पर देव दीपावली की अद्भुत छटा को निहारेंगे। 

देव दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के साथ ही यहां चिकित्सकीय टीम भी मुस्तैद रहेगी।  सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल रामनगर में 50-50 बेड जबकि जिला महिला अस्पताल में 20, प्रत्येक शहरी सीएचसी चौकाघाट, शिवपुर, दुर्गाकुंड में 5-5 बेड एवं एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर में 5 बेड आरक्षित करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़े   काशी तमिल संगमम की शुरुआत आज,डमरू बजाकर होगा स्वागत

 सीएमओ ने बताया कि  निजी चिकित्सालयों यथा रामकृष्ण मिशन होम ऑफ सर्विस, मारवाड़ी, माता आनंदमयी, आलोक, संवेदना, हिंदू सेवा सदन, पीएमसी, शुभम, लक्ष्मी, मेडविन, बिड़ला और ओरियाना हॉस्पिटल में 10-10 बेड आरक्षित रख आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *